Sunil Gavaskar feels Virat Kohli absence can be blessing in disguise for Team India|Oneindia Sports

2020-11-21 324

Virat Kohli, captain of the Indian cricket team, will return home after the first Test against Australia as his wife Anushka Sharma is set to give birth to their first child in January. While Kohli’s paternity leave is being seen as a positive for the hosts, former India captain Sunil Gavaskar feels that the 32-year-old’s absence could actually be good for the Indian players. The Indian skipper averages 53.62 after 86 Tests and by sheer force of personality, he can often change the course of a Test match.


इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद कोहली वापस आ जायेंगे. चूँकि, विराट कोहली पिता बन रहे हैं. तो अनुष्का शर्मा के साथ ऐसे समय में रहने वाले हैं. फैमिली के साथ कोहली वक्त भी बिताएंगे. इस वजह से विराट कोहली ने छुट्टी के लिए अर्जी दी थी. और बीसीसीआई ने छुट्टी दे भी दी है. अब बाकी के तीन मैचों में कोहली के बगैर टीम इंडिया का क्या होगा? क्या कोहली की तरह रहाने टीम को लीड कर पाएंगे? साथ ही चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी कौन करेगा? ये भी बड़ा सवाल है. पर इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर को एक मौका दिख रहा है.


#ViratKohli #AnushkaSharma #SunilGavaskar